”रोबोकप-2014“ में करेगें इजी.स्किल्स का डेमोन्स्ट्रेशन्स
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भारत के प्रख्यात संस्थान ”भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) खड़गपुर“ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में आगामी 5 अप्रैल से 9 अप्रैल के मध्य ”रोबोकप-2014“ प्रतिस्र्पधा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे एकेएस के प्रतिभावान छात्र भी भाग लेगें।
स्किल्ड छात्रों मे ये है शामिल
कार्यक्रम मे पूरे भारतवर्ष से चयनित 10 जोनल विजेता टीमें भाग लेगीं । जिनमें विंध्य अंचल के गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के प्रतिभावान युवा एवं उत्साही भावी इंजीनियर छात्र सचीन्द्र शुक्ला , शिवम त्रिपाठी , आफरीन खान, अंकित सोनी , अभिषेक पयासी, अपने आरडिन प्रोग्राम आधारित ”लाइन फालोअर रोबोट “ का प्रदर्शन करते हुए ,तकनीकी क्षेत्र में सतना की गौरव पूर्ण उपस्थित दर्ज कराएगें इसके पूर्व उक्त छात्रों द्वारा निर्मित रोबोट ने कठिन परीक्षणों में सफलता हासिल करतें हुए ,जोनल विजेता का दर्जा प्राप्त किया था। इस अवसर पर प्रोग्राम कोआर्डिनेटर इंजी. पंकज श्रीवास्तव ने छात्रों द्वारा किये गये अभिनव प्रयास की उत्तरोत्तर सफलता हेतु शुभकामनाएं व्यक्त दी है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
छाात्रों की इस उपलब्धि पर विश्विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी एवं अधिकतम ज्ञान प्राप्त करने की सीख दी है।
इसलिये है विशेष
इसके पूर्व भी ‘‘टैक्नो मैनेजमेंट फेस्ट 2014’’ में शामिल हुए एकेएस के स्टूडेंट्स ने अपनी काबिलियत से उपस्थित जनों को अपनी प्रतिभा का लोहा मानने पर मजबूर किया था। आईआईटी खड़गपुर में आयोजित क्षितिज 2014 में एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के 14 स्टूडेंट्स ने चयनित सीनियर्स के बीच आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। ‘‘टैक्नो मैनेजमेंट फेस्ट 2014’’ में चार-चार के समूह में एकेएस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी शानदार रोबोटिक्स बनाकर काबिलेतारीफ कार्य करने में सफल रहे थे ।उस कार्यक्रम मे पूरे भारतवर्ष के इनोवेटिव स्टूडेंन्ट्स के बीच एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी की,जो काबिले तारीफ थी ।