सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी भल्ला डेयरी प्लान्ट की एजूकेशनल विजिट पर जाएगें। इस बारे में विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं प्रायोगिक विकास हेतु प्लान्ट में उन्हें मिल्क प्रोसेसिंग, मिल्क कलेक्शन,मिल्किंग पार्लर, पाइप लाईन मिल्किंग, डेयरी फार्मिंग, व्यावसायिक डेयरी फार्म, रोटरी पार्लर संबधी प्रायोगिक जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।