सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग’’ फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुरूप ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’ स्थित माइक्रो वाटर शेड की एज्यूकेश्नल विजिट के लिये जायेेगे। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजीत सराठे ने जानकारी देते हुए बताया कि विजिट के दौरान विद्यार्थियों को ‘‘कृषि विज्ञान केद्र मझगवां’’में मृदा जल प्रबंधन संबधी  प्रैक्टिकल ज्ञान एवं विस्तार से जानकारी दी जाएगी जो उनके कैरियर मे सहायक होगी, विजिट के दौरान  विद्यार्थियों का मार्गदशन  अजीत सराठे करेगें।