b2ap3_thumbnail_14F03.JPG

 एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नालाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा को मध्यप्रदेश बाॅयोटेक्नालाॅजिकल काउंसिल द्वारा तीन वर्ष 2014 से 2017 तक के लिए ‘‘जिनोम आॅर्गनाइजेशन स्ट्डीज एंड डेवलेमेंट आॅफ कास्ट इफेक्टिव डायग्नोस्टिक्स फाॅर सोयाबीन, वायरसेस’’ विषय पर प्रोजेक्ट पास किया गया है। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट में इन्हें मध्यप्रदेश बाॅयोटेक्नालाॅजिकल काउंसिल द्वारा एक टेक्निकल असिस्टेन्ट तथा एक प्रोजेक्ट फैलो भी प्रदान किया गया है। इस तीन वर्षीय प्रोजेक्ट के दौरान एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना में क्षेत्रीय कृषकों को सोयाबीन की किस्मों में लगने वाले तरह-तरह के विषाणु रोगों की पहचान तथा रोकथाम के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।