सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सेंटर फाॅर इन्टरप्रिन्योरशिप एण्ड स्किल्ड डेवलपमेंट सेल एवं कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा अमेरिकन कार्पोरेशन मैथ्स वकर््स के स्पेशल मैथमैटिकल कम्पयूटिंग साॅफ्टवेयर पर लाइव वेबनाॅर सीरीज 9सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसमे फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों को मैटलैब टूल, मैथमैटिकल माॅडलिंग, मैटलैब प्रोडक्ट पर तकनीकी आधुनिक व्याख्यान दिए जाएगे।। जो उनके रिसर्च कार्य मे सहायक होगा।