सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बीटेक माइनिंग थर्ड सेमेस्टर के 65 विद्यार्थियों ने सतना सीमेन्ट के लाइम स्टोन माइन्स का प्रायोगिक भ्रमण किया। यहां विद्यार्थियों ने खनन का निरीक्षण कर खनन प्रक्रिया संबंधी तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारियां अर्जित कीं। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने लाइम स्टोन की सीमेन्ट बनाने में क्या उपयोगिता है इसका ज्ञान अर्जित किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं डाॅ. राज शर्मा ने किया।