b2ap3_thumbnail_14k29_20150427-055454_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 पंकज श्रीवास्तव 4 मई से 6 मई, 2015 तक ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका के केन्चुकी प्रान्त’’ के लेक्जिंटन शहर में ‘‘ओमिक्स ग्रुप’’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेन्स ‘‘आॅन बिग डाटा एनालिसिस एंड डाटा माइनिंग’’ के तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। डाॅ0 पंकज के नवीनतम् अनुसंधान पत्र ‘‘माॅडलिंग एंड सिंगल अब्जेक्टिव आॅप्टिमाईजेशन आॅफ डब्ल्यू.ई.डी.एम. प्रोसेस यूजिंग ए.आई. टूल्स’’ का चयन इस सम्मेलन मंे प्रस्तुतीकरण एवं वाचन हेतु किया गया है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना