Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_image-mou.jpg

एकेएस वि.वि. के साथ शीकंज का मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैण्डिंग

आर डाॅट वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड का इनीशिएटिव-वर्कशाॅप में ज्ञानचर्चा
सतना। म.प्र.के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग और शीकुंज के बीच हुए मेमोरेण्डम आफ अंडस्टैडिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और शीकुंज के फाउंडर और डायरेक्टर राहुल भारद्वाज ने हस्ताक्षरित किए। वि.वि. के सभागार में अगली कडी में एमबीए और बीबीए के सौ से ज्यादा स्टूडेन्टस के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडस्ट्री इंन्स्टीट्यूशन कौलैबोरेशन के तहत ट्रेनिंग कार्यक्रम में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों का आनलाइन माॅक टेस्ट आयोजित कराया गया जिसमें विशेषतः गल्र्स की सक्षम सहभागिता रही। 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए स्टूडेन्टस को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। अगली कडी में सौरव गुप्ता,चीफ टेक्निकल आफीसर, शीकुंज ने माइक्रोसाॅफ्ट एज्यूर ओरिएन्टेशन कम्प्यूटर और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए वर्कशाॅप में जानकारी दी और एचआर और मार्केटिंग एक्सपर्ट अनुराग सिंह ने अपने सक्षम ज्ञान से स्टूडेन्टस कासे फील्ड की बारीकियाॅ समझाई। मेमोरेंण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ..हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ के मार्गदर्शन और सुभद्रा शॅा तथा लोकेन्द्र गौर के कोआर्डिनेशन में संपन्न हुआ।

Hits: 289
0

b2ap3_thumbnail_2-one.JPGb2ap3_thumbnail_3-four.JPGb2ap3_thumbnail_2-three.JPG

एकेएसयू के बी.टेक.कम्प्यूटर संकाय में नवप्रवेशी परिचय कार्यक्रम
डिजायनिंग, इंप्लीमेंटेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग और मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी
सतना। म. प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में बी.टेक. सीएस के सीएसई पाॅलीटेक्निक डिप्लोमा, बीसीए, आनर्स, बीएससी, आईटी, डीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, बीएससी, सीएस, आनर्स, बी.टेक. सीएसई, डिप्लोमा इन सायबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेन्सिक, एमसीए और एमटेक, सीएसई के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए. बाऊ ने अपनी शैली में कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेन्टस को एकेएस वि.वि. कम्प्यूटर साइंस विभाग के बारे मे बताया कि कम्प्यूटर बैंक, कार्यालय, शिक्षण संस्थान आदि में बहुउपयोगी है हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के साथ उन्होंने इनफार्मेशन सिस्टम की डिजायनिंग, इंप्लीमेंटेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग और मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी शेयर की। कम्प्यूटर विभाग के अन्य शिक्षकों ने विभाग के प्लेसमेंट, कक्षाओं, वि.वि. की विशेषताओं, परीक्षा के संचालन, पठन पाठन, उद्योग की माॅग के आधार पर चल रहे पाठ्यक्रम, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए लग रही कक्षाओं, कई शैक्षणिक संस्थानों से एमओयू, बैक पेपर परीक्षा, वाहन सुविधा और स्काॅलरशिप इत्यादि विषयों पर सभी जानकारी प्रदान की। स्टूडेन्टस को लायब्रेरी कार्ड, बुक्स और उनके आई कार्ड सं संबंधित सभी जानकारियाॅ प्रदान की गई। इस मौके पर वि.वि. के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फील्ड आप जैसे छात्रों के आने से और प्रखर होगा आप सब मनोयोग से पढें और बढें। कम्प्यूटर प्रैक्टिकल फील्ड है इसमें आप खूब मन लगाऐं और नाम कमाऐं। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी स्टूडेन्टस के साथ उनके परिजन और वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Hits: 292
0

b2ap3_thumbnail_-T-D-05.JPG

एकेएस वि.वि. में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
5 सितंबर को मनाई जाती है डाॅ.सर्वपल्ली राधकृष्णन की जयंती
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में डाॅ.सर्वपल्ली राधकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रुप में मनाई गई। शिक्षक दिवस के मौके पर सभी विद्यजनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान पीढी इतिहास के एक ऐसे मोड पर है जिसमें शिक्षक और भावी शिक्षा दोनो का दायित्व बढ गया है। शिक्षा हर व्यक्ति के लिए आशा की किरण है इस सामाजिक दायित्व को नवाचार और नेतृत्व की जिजीविसा से भरा शिक्षक ही पूरा कर सकता है नए और पुराने के बीच सेतु स्थापित करने की जरुरत पर सभी ने बल दिया वक्ताओं ने डाॅ. सर्वपल्ली राधकृष्णन की जयंती मनाए जाने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विमर्श भी किया शिक्षक मे मूल्यबोध और सृतनात्मक प्रकृत्ति  वह शिक्षा का संवर्धक और संरक्षक होता है आज फिर से शिक्षक की गरिमा और प्रतिष्ठा स्थापित करने की जरुरत है। इस मौके पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनोरंजक गेम्स भी खेले गए। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने सभी शिक्षकों का सम्मान श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. के. आर. मौर्या, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.सी.मिश्रा, डाॅ..विपिन व्योहार के साथ वि.वि. के अन्य गणमान्य जन और वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।

Hits: 286
0

b2ap3_thumbnail_kapildev-mishra-ji.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20220824-WA0020.jpg

एकेएसयू और रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के बीच एमओयू

सतना। म.प्र.के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड से सम्मानित एकेएस वि.वि. सतना और 1956 में स्थापित शासकीय वि.वि. रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के बीच कई अहम एकेडमिक बिंदुओं पर आपसी सहमति के आधार पर एमओयू किया गया है इस एकेडमिक एग्रीमेंट में दोनो पक्ष साइनिंग के लिए उपस्थित हुए जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और रानी दुर्गावती वि. वि. जबलपुर की ओर से कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने एमओयू पर साइन किए मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के प्रमुख बिंदुओं में अनुभवों के आधार पर ग्रेजुएट,अंडरग्रेजुएट और रिसर्च में एडवांसमेंट आफ नाॅलेज, इनफार्मेशन और रिसर्च, टीचिंग लर्निग मैटेरियल, शार्ट टर्म एज्यूकेशनल प्रोग्राम्स, ज्वाइंट वेबिनार के लिए एक मंच पर आना , वर्कशाॅप, ट्रेनिंग प्रोग्राम, फैकल्टी एक्सचेंज, साइंटिस्ट एक्सचेंज, स्टूडेन्ट एक्सचेंज फाॅर लिमिटेड पीरियड आफ टाइम, ज्वाइंट स्पांसर्ड रिसर्च, डेव्हलपमेंट एण्ड कंसल्टिंग के विभिन्न स्तरों पर कार्य के साथ एज्यूकेशन,मैनेजमेंट,लाॅ, कामर्स, आर्ट्स के साथ अन्य सभी संदर्भो पर चर्चा हुई। मेमोरेंण्डम आफ अंडरस्टैंण्डिंग के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, प्रो. जी. सी. मिश्रा, प्रो.एस.एस.तोमर के साथ वि.वि. के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 276
0

b2ap3_thumbnail_akshay-Agarwal.jpgb2ap3_thumbnail_Aastha-shrivastava.jpgb2ap3_thumbnail_anandita.jpg

बी.कॉम सीएसपी/सीएपी के छात्रों ने पास किया सीएस फाउंडेशन एवं सीए फाउंडेशन

सतना । एकेएस विश्विद्यालय सतना के बी.कॉम सीएसपी एवं सीएपी छात्रों आस्था , अनंदिता लोधी ने कंपनी सेक्रेट्री का पहली स्टेज का एग्जाम पास किया है एवं बीकॉम सीएपी के छात्र अक्षय अग्रवाल ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है । एकेएस विश्विद्यालय  में  निरंतर कंपनी सेक्रेटरी ,चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कॉस्ट अकाउंटेंट के द्वारा क्लासेज ली जाती है। कोर्स के विभागाध्यछ विपुल शर्मा ने बताया की सीएसपी सीएपी कोर्स  उनको उनके ख्वाब पूरा करने में मदद कर सकता है। सभी शिक्षकों द्वारा छात्रों की सफलता पर उनको शुभकामनाये दी गई है एकेएस विश्विद्यालय में आईसीएसई स्टडी सेण्टर की स्थापना हुई है तब से कॉमर्स के छात्रों में कंपनी सेक्रेटरी कोर्स को लेकर रुझान काफी बढ़ा है। इन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन विपुल शर्मा , सीए प्रभात पांडेय , सीएस दीक्षा पांडेय , भारत सोनी, मोनू त्रिपाठी आदि शिक्षको द्वारा दिया गया।

Hits: 311
0

b2ap3_thumbnail_dharmavati-singh.jpg

एकेएस वि.वि. सतना की छात्रा धर्मवती का कैम्पस चयन
इनमोविदू टेक में बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न करेंगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के बी.टेक.सीएसई संकाय की छात्रा धर्मवती सिंह को मोविदू टेक में चयन का मौका मिला है। उन्हें बतौर बिजनेस डेव्हलपमेंट इंटर्न कार्य करना होगा। कंपनी के एचआर ने बताया कि यह वन स्टाॅप प्लेटफार्म है जो स्क्ल्डि और ट्रेन्ड इंटर्न के साथ फ्रेसर्स के लिए भी कार्य करता है स्ट्रेटेजिक टेलेन्ट आॅव्ज्ेाक्टिव के साथ यूनिक प्रोजेक्ट माॅडल कंपनी की पहचान है। धर्मवती सिंह ने मोंविदू टेक में अपने चयन का श्रेय वि.वि. के फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए बाऊ ने धर्मवती सिंह के सुखद भविष्य की कामना की है।

Hits: 295
0

b2ap3_thumbnail_sundaram-saini.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के सुंदरम सैनी का कैम्पस चयन
एटोस ग्रुप में बतौर एसोसिएट इंजीनियर करेंगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के बी.टेक.सीएसई संकाय के छात्र सुदरम सैनी को डिजिटल सर्विस ए ग्लोबल क्लाइंट बेस कंपनी एटोस इंडिया में चयन का मौका मिला है। उन्हें बतौर एसोसिएट इंजीनियर कार्य करना होगा। 1991 से स्टेटेजिक ग्लोबल डिलेवरी सेंटर फाॅर क्लाइंट फ्राम वाइड रेंज आफ इंडस्ट्री वर्टिकल में एटोस वैश्विक नाम है।डिजिटल ट्रान्सफार्मेशन सर्विस, एप्लीकेशन सर्विसेस, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिग डेटा एण्ड सायबर सिक्योरिटी के साथ हाई परफार्मेंस कम्प्यूटिंग के लिए सुंदरम का चयन हुआ है। बंेगलूरु रीजन के लिए इनका चयन सुनिश्चित हुआ है। सुंदरम ने अपने चयन का श्रेय अपने फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को दिया है। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए बाऊ ने सुंदरम के सुखद भविष्य की कामना की है।

 

Hits: 298
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20220824-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_isssha.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के तीन छात्रों का कैम्पस चयन
ओएसथ््राी इंन्फोटेक में चयन से तीनो छात्र खुश
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजीज के तीन विद्यार्थियों सचिन कुमार द्विवेदी,जयेश कनौडिया और ईषा कौशल को कैम्पस चयन का अवसर ओएसथ्री इन्फोटेक कंपनी में मिला है उनका सेलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बाद किया गया है। बीटेक. सीएसई के तीनों छात्रों का सैलरी पैकेज अच्छा है इसके साथ अन्य रिम्यूनरेशन भी उन्हें कंपनी में प्रदान किए जाऐंगें।सचिन, ईशा, जयेश के चयन पर विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ और बी.टेक सीएस के फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 281
0

 

b2ap3_thumbnail_neelam-dubey_20230821-073452_1.jpg
143 वीं रैक हासिल करके पाया अपना मुकाम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एग्रीकल्चर इंजी.संकाय की छात्रा नीलम दुबे को उच्च अध्ययन हेतु मौका मिलेगा उन संस्थानों में जो देश के एपेक्स संस्थानों की श्रेणी में आते हैं उन्होंने गेट एक्जाम में 193 वीं रैंक हासिल की है । एग्रीकल्चर इंजी.विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया है।

Hits: 287
0

b2ap3_thumbnail_s-yadav.jpg

एकेएसयू के बेसिक साइंस फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र का अतिथि व्याख्यान
सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से संवाद
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ बेसिक साइंस विभाग के कैमेस्ट्री फैकल्टी डाॅ.शैलेन्द्र यादव ने महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ से संबद्व सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय चकरमा, वाराणसी में छात्रों से आर्गेनिक कम्पाउंड के गुणधर्मो पर संवाद किया उनके व्याख्यान का विषय आइडेन्टीफिकेशन आफ आर्गेनिक कम्पाउंड बाय स्प्क्ट्रल टेक्नीक रहा उन्होने बताया कि मूलतः विकिरण एवं पदार्थ के बीच अंतरक्रिया के अध्ययन को स्पेक्ट्रमिकी कहा जाता है वस्तुतः इस संदर्भ में दृष्य प्रकाश का किसी प्रिज्म से गुजरने पर अलग अलग आवृत्तियों का अलग अलग रास्ते पर जाना ही स्पेक्ट्रोस्कोपी कहलाता है। गेस्ट लेक्चर के बाद उन्होंने विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल जानकारी भी दी उनकी जिज्ञासा सुलझाई और उन्हें तर्कसम्मत ढंग से आर्गेनिक कंपाउंड की पहचान, स्पेक्ट्रल तकनीक की कार्यविधि और उसके अनुप्रयोगों से परिचित कराया।

Hits: 296
0