AKS in News Papers
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 1795 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम समयबद्वता से घोषित हो रहे हैं इनमें एमएससी कैमेस्ट्री ,द्वितीय सेमेस्टर, बीकाॅम,सीए चतुर्थ सेमेस्टर, एससीए एलई छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । एमएससी कैमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर में भावना द्विवेदी ने प्रथम, शिवेन्द्र कुमार पटेल ने द्वितीय एवं विनय कुमार गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एससीए एलई छटवें सेमेस्टर में शालिनी पाठक ने प्रथम, शीबा यादव ने द्वितीय एवं धीरेन्द्र कुमार दाहिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकेएस वि.वि. प्रशासन ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि वि.वि. के अन्य विभागों के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम भी निरंतर घोषित किए जाने हैे।घोषित परीक्षा परिणाम वि.वि. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।एकेएस वि.वि. में समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम की परिपाटी से छात्रों मे हर्ष का माहौल है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना