Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 

b2ap3_thumbnail_food-tech-2.jpgb2ap3_thumbnail_food-tech_20230821-073020_1.jpgb2ap3_thumbnail_food-tech3.jpg

एकेएस वि.वि. के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के खाद्य प्रौद्योगिकी के 65 छात्र देश के प्रतिष्ठित एवं नामीगिरामी संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त करेगें। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान बी.टेक.और डिप्लोमा फूड टेक के विद्यार्थी स्टार्टअप्स की अत्याधुनिक लैब्स और इक्विपमेंट्स की तो जानकारी प्राप्त करेगें ही इसके साथ इंडस्ट्री शुरु करने र्की अिभयोग्यता भी विकसित करने की दिशा में कार्य करेगें। जिन कंपनियों में छात्र रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें उनमें पराग डेयरी ,वाराणसी,बीकानेरवाला फूड्स प्रायवेट लिमिटेड, बीकानों, नोयडा ओशनिक फूड लिमिटेड, गुजरात,साॅची, एसएलएमजी बेवरेज प्रा. लिमिटेड, लखनउ, टाॅप एण्ड टाउन, भोपाल, न्यूट्रीलीज एग्रो फूडस, नोयडा, न्यारा चाॅकलेट्स, इंदौर, अनमोल इंडस्ट्रीज, नोयडा, चंद्रकमल मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट, देवास, इंस्टेंट योर मेगा फूड पार्क, गुजरात, साॅची, सागर ड्रायटेक प्रोसेस, पा्रधुरना, म.प्र.,अमांजा एग्रो इंडिया प्रा.लिमिटेड,मंडला,साॅची,रीवा,और उत्कृष्ट बायोरिसर्च प्रायवेट लिमि.जबलपुर शामिल हैं। वि.वि. में छात्रों का मार्गदर्शन डीन प्रो. एस.एस.तोमर, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा ,प्लेसमेंट समन्वयक, फूड टेक्नाॅलाॅजी, इंजी.प्रफुल्ल गौतम, इंजी.ज्ञान प्रकाश ,बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय कर रहे हैं छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास और रोजगारपरक शिक्षा के लिए वि.वि. हर पल तत्पर है जिसके अच्छे परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं।

 

Hits: 292
0

 

b2ap3_thumbnail_SURYANSH-1.jpg

एकेएस वि.वि. के दो छात्र रिलायंस पावर लिमि. में चयनित
डिप्लोमा माइन्स सर्वेइंग और डिप्लोमा माइनिंग के छात्र है अनुष, सूर्यान्श
सतना। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा माइन्स एण्ड सर्वेइंग के छात्र अनुष कुमार मिश्रा 2022 पासआउट छात्र व डिप्लोमा माइनिंग सूर्यान्स सिंह परिहार 2021 पासआउट छात्रों का चयन प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की पहल पर शासन पावर लिमिटेड कोल माइंस के लिए किया गया है मोहर एण्ड मोहर एक्सटेंशन ओसीपी शासन पावर लिमिटेड में दोनो छात्रों का चयन सिंगरौली लोकेशन के लिए डिप्लोमा के आधार पर एप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए हुआ है अप्रैटिंस उनके आगे के बडे चयन का आधार बनेंगी। इस दौरान उन्हें सेलरी व आवास प्रदान किए जाऐंगें एक वर्ष की अवधि उपरांत दोनो छात्रों को कोल माइंस की आर्हताओं के अनुकूल अच्छा आफर प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में आपको बताते चलें कि वि.वि. के फार्मेसी, आईटी, डीएमएलटी, मैनेजमेंट, बायोटेक ,बीटेक माइनिंग, सीमेंन्ट, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राऐं कई उद्योग क्षेत्रों, नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं वर्तमान में एकेएस वि.वि. के अनेक बेहतरीन कंपनियों से एमओयू हैं और व्यावसायिक परिदृष्य का अनुभव देने के लिए वि.वि. में और कंपनियों में नियमित कार्पोरेट कर्मियों ,अधिकारियों, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट्स को कार्पोरेट मीट और लेक्चर्स के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसका लाभ सभी संकाय के विद्यार्थियों को मिलता है। क्योंकि वि.वि. का सिलेबस इंडस्ट्री ओरिएन्डेड है और उसमें समयानुसार बदलाव भी होते हैं। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ.जी.के. प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Hits: 283
0

b2ap3_thumbnail_ojha.jpg

डाॅ.धीरेन्द्र ओझा का शोध पत्र इंस्पायरा जर्नल में प्रकाशित
भारतीय अर्थव्यवस्था और गाॅधी जी के संदर्भ में दी अपनी राय
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय में बतौर एसोशिएट प्रोफेसर कार्यरत डाॅ.धीरेन्द्र ओझा के शोध पत्र को इंस्पायरा जर्नल ने अपने खंड पाॅच में स्थान दिया है। अंतरराष्ट्रीय जर्नल के ताजा अंक में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था गाॅधीजी के समय और वर्तमान की अर्थव्यवस्था पर तुलनात्मक रुप से अपनी राय जाहिर की है। उन्हे वि.वि. परिवार ने बधाई दी है।

Hits: 286
0

b2ap3_thumbnail_singh.jpg

एकेएसयू की छात्रा का अमेजन के लिए हुआ चयन
एमबीए,लाॅजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चैन मैनेजमेंट की छात्रा हैं शालू
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की एमबीए, लाॅजिस्टिक्स एण्ड सप्लाई चैन मैनेजमेंट की छात्रा शालू सिंह का चयन मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन में हुआ है। शालू के चयन का आधार बना उनका विषय पर टेक्निकल और फार्मल कमान्ड। विविध टेस्ट के बाद उनका चयन अमेजन कंपनी के एचआर ने किया प्रमोशन के विविध पहलुओं को समेंटे अमेजन की यह टीम लीडर की जाॅब उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में कई अवसर प्रदान कराएगी। उनका चयन चार लाख पचास हजार पर एनम सैलरी और अन्य रिम्यूनरेशन के साथ हुआ है। वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने शालू को उनके चयन पर बधाई दी है और कहा कि शालू सिंह प्रतिभाशाली है और वह अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी। वि.वि. परिवार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शालू सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

 

Hits: 269
0

b2ap3_thumbnail_fs-1.JPGb2ap3_thumbnail_fs3.JPG

कला और परंपराऐं बदलती संस्कृतियों का प्रतिबिंब हैं-महाराजा पुष्पराज सिंह, हुजूर,रीवा
फैशन रेनबो में किड्स, ट्रेडिशनल, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न के साथ भारतीय परिधानों की घूम
सतना। जैसे शायर गजलें लिखते हैं, मुसव्विर अपने कैनवास को आवार रंगों से भर देते हैं,वक्त,एहसास और जिंदगी को बाॅध देने की एक ऐसी कोशिश ही कोशिश हुई एकेएस वि.वि. सतना के डिपाटेमेंट आॅफ डिजाइन के संयोजकत्व में आयोजित फैशन रेनबों में । फिजाॅ में ओ रे पिया की धीमी सुर लहरियों पर कई आयाम नुमाॅयाॅ हुए। वि.वि. में आयोजित बहुप्रतीक्षित फैशन रेनबो 2022 की धूम के बीच कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश हुए। धडकनों के सम पर गीत संगीत के सुर लगते रहे हुनर और फैशनेबल ड्रेसेस की कारीगरी के बीच प्रासार में कहीं कोहरे से उठते रहे कलमें की शक्ल में, कहीं निकलते निकलते सुरज की लाली से, कहीं अॅधेरी शाम जुगनुओं के झुंड के बीच दीवाली सी एक सुखद शाम साबित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा पुष्पराज सिंह, हुजूर,रीवा ने इंद्रधनुषी कला के विविध आयामों पर पारखी नजर डालते हुए कहा कि कला और परंपराऐं बदलती संस्कृतियों का प्रतिबिंब है प्राचीन काल से अब तक इनमें देशकाल, वातावरण और परिस्थितियों के लिहाज से काफी परिवर्तन हुए है प्राचीन परिवेश के बाद नवीन युग में भारतीय, वेस्टर्न इंडो वेस्टर्न और अन्य फैशन समय की शिलालेख पर अंकित हुए। उन्होंने एकेएस वि.वि. के आयोजन फैशन रेनबो 2022 की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुए कहा कि यह काफी सार्थक प्रयास है और इसके शानदार परिणाम परिलक्षित होगें उन्होंने वि.वि. की शिक्षा प्रणाली की तारीफ की और कहा कि शिक्षा की अलख जगाना वि.वि. का एैतिहासिक कदम है और वह वि.वि. को साधुवाद देते हैं। कार्यक्रम के जजेस प्रीति सोनी, रेणुका राजावत और नेहा अग्रवाल ने किड्स वाक,रैम्प वाक,आउटफिट को जाॅचा, परखा और नंबर दिए कार्यक्रम की एंकरिंग शीनू शुक्ला,शिवम पाण्डेय,उर्वशी और अमन ने की। तारीखों क ेबनने और मिटने के बीच हमेशा हमेशा के लिए वक्त की पेशानी पर नक्स कर देने की एक नन्ही सी कोशिश और रक्स,राग के रंगों मे घोल देने की मीठी सी ख्वाहिश का नाम डिपार्टमेंट आॅफ डिजाइन के इस कार्यक्रम के संयोजक विभागाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव रहे। समस्त आयोजन के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,रविशंकर अग्रवाल, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,अवनीश सोनी के साथ वि.वि. परिवार के समस्तजन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह सभी वियर्स वि.वि. के ही डिजाइनर्स ने तैयार किए वि.वि. में प्रोडक्ट डिजाइन,फैशन डिजाइन और ग्राफिक्स डिजाइन के कोर्सेस संचालित है समस्त आयोजन में तकरीबन 200 फैशन माॅडल्स ने हिस्सा लिया। अतिथि सत्कार की परंपरा में हुजूर महाराजा रीवा पुष्पराज सिंह को वि.वि.की तरफ से स्मृति चिन्ह और मोमेन्टों प्रदान करते हुए क्षण संजोए गए। अक्षत के चावल और सुगंधित फूलों के चढावे के बीच माॅ की आराधना की गई। वेस्ट माॅडल मेल और फीमेल को एवार्ड प्रदान किए गए।

Hits: 262
0

b2ap3_thumbnail_msw_20230823-074223_1.jpg

एकेएस वि.वि. की समाजकार्य विभाग की छात्रा नाइस में चयनित
मात्त्व व शिशु स्वास्थ्य के लिए संचालित फाउंडेशन के लिए करेंगेी कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग की छात्रा साधना सिंगरौल को नाइस फाउंडेशन ने चयनित किया है नाइस फाउंडेशन मात्त्व व शिशु स्वास्थ्य के लिए संचालित है और उल्लेखनीय कार्य कर रहा है साधना ने अच्छी कॅरियर उडान लेकर अपनी मंजिल की तरफ बडे कदम बढा दिए हैं। उन्हें अभी फाउंडेशन की ट्रेनिंग औैर आॅन जाॅब ट्रेनिंग की प्रक्रिया में शामिल होना है। इनका चयन बतौर फील्ड आॅफीसर किया गया है। आपको बता दें कि एकेएस वि.वि. में प्लेसमेंट एक निर्बाध प्रक्रिया की तरह चल रहा है 2022 सत्र में अब तक सैकडों छात्र-छात्राऐं मल्टीनेशन एण्ड नेशनल कंपनियों में चयनित हो चुके है। फील्ड आॅफीसर साधना सिंगरौल का चयन अच्छी सैलरी व अन्य सुविधाओं के साथ हुआ है। समाज कार्य में फील्ड आॅफीसर अच्छा कॅरियर विकल्प है अनुभव होने पर प्रमोशन के अनगिनत अवसर उनकी राह देख रहे हैं। विभागाघ्यक्ष समाजकार्य मंजू चैटर्जी ने बताया कि साधना का चयन लिखित परीक्षा में तकनीकी ज्ञान के आकलन ,इंटरव्यू में फील्ड में कैसो कार्य करेंगी उनके बवाबों से संतुष्ट होकर एचआर ने उनका चयन किया। वि.वि. प्रबंधन ने साधना को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। छात्रा ने अपने चयन का श्रेय अपने माॅ पिता के आशीर्वचनों और गुरुजनों के शुभशीषों को दिया है।

Hits: 278
0

b2ap3_thumbnail_basic-2_20230823-074009_1.jpgb2ap3_thumbnail_basic-science.jpg

एकेएसयू की दो विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक के लिए चयनित
बतौर फोन बैंकिंग आॅफीसर करेंगी सतना रीजन में कार्य
प्रांजलि और अंजली के चयन से बेसिक साइंस विभाग में प्रसन्नता की लहर
सतना। आईसीआईसीआई बैंक देश का अशासकीय क्षेत्र में बडा बैंक है जिसकी हजारों शाखाऐं हैं। इसी कडी में बताना लाजिमी है कि अब तक एकेएस वि.वि. सतना से लगातार कई बैंकों में विद्यार्थियों का चयन होता रहा है यहाॅ उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के बैचलर आॅफ साइंस में फिजिक्स विभाग की दो छात्राओं अंजली और प्रांजली सिंह का कैम्पस चयन आईसीआईसीआई बैंक के एचआर मैनेजर ने किया है। इनका चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है दोनेा छात्राओं का चयन अच्छे पैकेज पर किया गया है। इन्हें टीए, डीए और अन्य सुविघाओं के साथ चयनित किया गया है फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल विभाग के सभी फैकल्टीज और वि.वि. प्रबंधन ने दोनो छात्राओं के चयन पर शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। 2022 सत्र में अब तक कई कंपनियाॅ वि.वि. भी के कई संकायों के सैकडों छात्रों का चयन कर चुकी है।

Hits: 276
0

b2ap3_thumbnail_campus_20230823-073540_1.jpg

एकेएसयू के तीन विद्यार्थी अल्ट्राटेक सीमेंन्ट मैहर के लिए चयनित

बतौर ट्रेनी केमिस्ट करेगें सीमेंन्ट के सही संयोजन पर कार्य
मुस्कान,उमंग और श्रुति के चयन से बेसिक साइंस विभाग में प्रसन्नता
सतना। कॅरियर में उन्नति मिले और वह बडे मुकाम तक पहुॅचे यह हर युवा की सोच होती है इसी कडी में अब तक वि.वि. लगातार विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रयासरत रहता है उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के बैचलर आॅफ साइंस में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत तीन होनहर छात्रों का कैम्पस चयन किया गया है अल्ट्राटेक सीमेंन्ट कंपनी मैहर के एचआर मैनेजर ने इनका चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया तीनों विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पचास हजार पर एनम एवं अन्य सुविघाओं के साथ किया गया है अल्ट्राटेक में ट्रेनी केमिस्ट पद पर चयन के साथ उमंग पाण्डेय,, मुस्कान चैरसिया, और श्रुति शर्मा को कार्य करने का अच्छा मौका मिला है। फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल विभाग के सभी फैकल्टीज और वि.वि. प्रबंधन ने तीनों विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। 2022 सत्र में अब तक कई कंपनियाॅ वि.वि. के कई संकायों के सैकडों छात्रों का चयन कर चुकी है।

 

Hits: 287
0

b2ap3_thumbnail_Nitesh.jpgb2ap3_thumbnail_ARCHIT.jpgb2ap3_thumbnail_ASHISH.jpgb2ap3_thumbnail_DILEEP.jpg

एकेएसयू डिप्लोमा माइनिंग के पाॅच छात्र बुद्वा सिरैमिक में चयनित
सर्वेयर के पद पर हुए चयनित-उदयपुर की कंपनी में अच्छा अवसर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, डिप्लोमा माइनिंग एण्ड माइंन सर्वेइंग के पाॅच छात्र दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह माइंिनग एण्ड माइन सर्वेइंग के छात्र हैं कैम्पस प्लेसमेंट की बात करें तो अब तक वि.वि. के विभिन्न संकायों से सैकडों छात्र कैम्पस के माध्यम से चयनित हो चुके है। बुद्वा सिरैमिक में सर्वेयर के पद पर अच्छे पैकेज पर चयन का मौका इन्हें मिला है। इन्हें अच्छे पैकेज पर फूडिंग, लाॅजिंग और अन्य सुविधाओं के साथ म.प्र. लोकशन के लिए चयनित किया गया है। बुद्वा सिरैमिक, उदयपुर में इनके कॅरियर की शुरुआत हुई है इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है। एक वर्ष बाद कार्य अनुभव होने पर छात्रों को प्रमोशन का मौका मिलेगा। असिस्टेंट टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर मनोज सिंह परिहार ने कहा कि पाॅचों छात्रों का चयन लिखित परीक्षा जिसमें छात्राओं के माइंस एण्ड सर्वेठंग विषय पर तकनीकी ज्ञान का आकलन किया गया ,इंटरव्यू में फेस टू फेस चर्चा हुई और गृुप डिस्कशन के बाद पाॅचों विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ। वि.वि. प्रबंधन ने पाॅचों छात्रों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह ने अपने चयन के लिए अपने माॅ पिता के आशीर्वचनों और माइनिंग संकाय के गुरुजनों के शुभशीषों और मार्गदर्शन को अपने चयन का श्रेय दिया है।

Hits: 278
0

b2ap3_thumbnail_management_20230823-072614_1.jpg

मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में अमृृत बैनर्जी को एवार्ड हुई पीएचडी
कोलकाता-पश्चिम बंगाल ,सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के मार्गदर्शन में शोधार्थी अमृत बनर्जी को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। डाॅ.मुखर्जी के कुशल और अनुभवी मार्गदर्शन में अमृत केा कोलकाता-पश्चिम बंगाल में सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि का वर्णनात्मक अध्ययन करना था जिसे उन्होंने पूरी तन्मयता से पूर्ण किया उन्होंने भारत में खुदरा उद्योग के व्यवसाय करने के तरीके को विविध मानकों पर परीक्षित किया। एक क्लिक पर उपलब्ध ई कामर्स के बढते दायरे के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कैसे करना है और अपना वजूद भी बचाए रखना काफी मशक्कत का कार्य माना जा रहा है अमृत ने बताया कि यह कार्य चुनौतापूर्ण और मुश्किल भरा जरुर है पर सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य करने से यह संभव हो पा रहा है। वि.वि. प्रबंधन ने अमृत को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है।

Hits: 277
0