एकेएसयू के माइनिंग संकाय के छात्र सैयद रियाज अली की लंबी छलांग
बतौर गे्रजुएट इंजी ट्रेनी लार्सन एण्ड टर्बो में मिला कार्य का अवसर-सैलरी शानदार
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजी. विभाग के छात्र सैयद रियाज अली ने जाॅब में लंबी छलांग लगाई है डन्हें लार्सन एण्ड टर्बो मिलिटेड में चयन का अवसर मिला है उनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी. हुआ है। उन्हे प्रोजेक्ट 120 एमवी लोअर कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट आसाम मिला है जहाॅ उन्हें 6 लाख् पर एनम सैलरी के साथ अन्य रिम्यूनरेशन प्रदान किए जाऐंगें। सैयद ने अपने चयन का श्रेय अपने वालिदैन की दुआ और माइनिंग इंजी.फैकल्टीज के अनवरत मार्गदर्शन को दिया है। उनका जाॅब प्रमोशन के अनेक अवसर समेटे हुए है जो कि समय के साथ उन्हें मिलते रहेगें। असम लोकेशन में कार्य के दौरान वह अपने सीनियर्स के साथ कपिली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के र्वििभन्न कार्य देखेंगें। सैयद रियाज अली के बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजी.पद पर चयनित होने पर एकपेउंस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा,प्रो.अनिल मित्तल,ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा और माइनिंग संकाय के समस्त टीचर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ दी हैं।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एकेएसयू के कम्प्यूटर संकाय की छात्रा चंचल का चयन
पुुणे बेस्ड कंपनी में मिला कार्य का अवसर-सैलरी शानदार
सतना। एकेएस वि.वि.सतना की कम्प्यूटर साइंस विभाग की बी.टेक.सीएसई की छात्रा चंचल ताम्रकार का चयन पुणे बेस्ड कंपनी में हुआ है उनका चयन ओईटी लर्निंग में किया गया है इन्हें लिनेक्स इंजीनियर पद पर चयनित होने पर विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिेलेश ए.बाऊ और संकाय के समस्त टीचर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐ दी हैं। चंचल ने अपने चयन का श्रेय अपने माॅ पिता के आशीर्वाद और फैकल्टीज के अनवरत मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएसयू के इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों का इनोवेशन
बीटेक इले.व डिप्लोमा इले. के सौ छात्रों ने किया अनोखा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के सौ छात्रों ने इंजी. प्रशासक इंजी. आर. के. श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला के मार्गदर्शन में इनोवेशन और एक्सीलेंस का अनोखा माॅडल प्रजेन्टेशन किया । डिप्लोमा व बीटेक इलेक्ट्रिकल के छात्रों ने टेक्निकल नालेज का भरपूर प्रदर्शन किया। स्मार्ट ग्रिड एण्ड डीफ स्टिक के साथ स्मार्ट वाटर फाउंटेन, सोलर स्पेस हीटिंग एण्ड कूलिंग सिस्टम के माॅडल आकर्षण के केन्द्र रहे। माॅडल प्रजेन्टेशन शामिल हुए। माॅडल प्रजेन्टेशन के साथ स्टूडेन्ट्स ने स्केचिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया जिसके पुरस्कार भी प्रदान किए गए। एक्जीबिशन के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विजिट की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
एकेएसयू के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के प्रोफेसर का पेपर प्रजेन्टेशन
हनोई, वियेतनाम में हाईवाल माइनिंग के विविध पहलुओं पर की बात
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग के वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल मित्तल ने हनोई वियतनाम में आयोजित सोसायटी आफ माइनिंग प्राफेसर्स के समूह को संबोधित करते हुए पेपर प्रजेन्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की कोल माइंस में प्रयोग हो रही नवीन तकनीकों से एक्सीडेंट एवं इंजुरीज के खतरे अब बहुत कम हो गए है इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि चायना के बाद भारतवर्ष सबसे ज्यादा माइंस प्रोडक्शन करने वाला राष्ट्र है उन्होंने हाईवाल माइनिंग के समूचे संदर्भेा पर प्रकाश डालते हुए भारत के परिप्रेक्ष्य में समस्त जानकारी मंच से शेयर कीं। पेपर प्रजेन्टेशन को हनोई में प्रोफेसर्स के समूह ने खूब सराहा और एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग और वि.वि. के इनोवेशंस पर भी प्रो. मित्तल ने हनोई के मंच से परिचर्चा की। वि.वि. परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके कार्यो पर हर्ष व्यक्त किया है।
एकेएस वि.वि. बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक का कैम्पस चयन
इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड में करेंगें कार्य
सतना। म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान द्वारा वर्ष 2022 के बेस्ट एमर्जिंग यूनिर्विर्सटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड 2022 और बेसट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2022 से सम्मानित एकेएस विश्वविद्यालय सतना भारत का उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थान है जो कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में शैक्षणिक विकास की राह में तेजी से आगे बढ रहा है। इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने भी प्लेसमेट के कई अवसर स्टूडेन्टस को दिए है वि.वि. के बीएससी, बायोटेक्नाॅलाॅजी के छात्र अभिशेक पाण्डेय का चयन त्रिस्तरीय चयन पक्रिया में शामिल होने के बाद लुपिन लिमिटेड मे किया गया है। कार्डियोवैस्कुलर, डायबेटोलाॅजी, एंटी इन्फेक्टिव्स मेडिसिन के निर्माण के साथ यह कंपनी दवादयों के बाजार में अग्रणी है और इसके हजारों एम्पलाई है, वि.वि. के छात्र अभिशेक का चयन इंडियन फार्मास्युटिकल कंपनी लूपिन लिमिटेड, मंडीदीप में ट्रेनी एसोसिएट पद के लिए अच्छे सैलरी पैकेज पर किया गया है कंपनी लार्जेस्ट जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनी के रुप में ख्यात है। अभिशेक पाण्डेय के चयन पर वि. वि. प्रबंधन, बायोटेक विभाग और प्लेसमेंट विभाग के मनोज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉण् धीरेन्द्र ओझा एवं प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉण् प्रदीप चौरसिया के द्वारा.ष् रिसर्च पॉसिबिलिटी इन कॉमर्स ष् एवं ष् रिसर्च मेथोडोलोजीष् विषय पर व्याख्यान
कार्यक्रम के प्रारम्भ में माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन किया गया द्य ।ज्ञै विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉण् धीरेन्द्र ओझा एवं प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉण् प्रदीप चौरसिया के द्वारा पन्ना के छत्रसाल महाविद्यालय में क्रमशः ष् रिसर्च पॉसिबिलिटी इन कॉमर्स ष् एवं ष् रिसर्च मेथोडोलोजीष् विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया द्य सर्वप्रथम डॉण् प्रदीप चौरसिया ने बड़ी संख्या में मौजूद छात्र एवं छात्राओं को अनुसन्धान एवं उसकी उपयोगिताए अनुसन्धान की परिकल्पनाए समंकों का संग्रह इत्यादि के विषय में अपना व्याख्यान दिया द्य उसके पश्चात् डॉण् धीरेन्द्र ओझा छात्रों को प्रोजेक्ट कैसे तैयार किया जाएए उसका प्रस्तुतीकरण एवं विभिन्न प्रोजेक्ट सम्बन्धित विषयों का सारगर्भित प्रस्तुतीकरण किया द्य व्याख्यान को सफलतापूर्वक आयोजित करने का श्रेय छत्रसाल विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉण्कविता पारबंदा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण्एचण्एसण् शर्माए प्फ।ब् समन्वयक डॉण् पीण्पीण् मिश्रा एवं ।ज्ञै विश्वविद्यालय के प्रो वाईस चांसलर डॉण् हर्षवर्धन श्रीवास्तव एवं प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् कौशिक मुख़र्जी को जाता हैद्य इस अवसर पर डॉण्बीण् एनण् जैसवाल एवं श्री पुष्कर सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित थे द्य
एकेएस वि.वि. में मनाया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे-2022
डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅली में कार्यक्रम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅली में वल्र्ड फार्मासिस्ट डे 2022 कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और फार्मेसी प्राचार्य डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने रिबन काटकर किया। प्राचार्य डाॅ.गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की थीम फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फाॅर द वल्र्ड हेल्थियर है। इसे मनाने का उद्येश्य है पूरे विश्व के उन स्वास्थ्य सेवियों को सम्मान देना जो सबके हेल्थ को इम्प्रूव करने केे लिए कार्य करते हैं।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आकर्षण का विषय
तदोपरांत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता आकाश मिश्रा और सानिया सिद्वीकी, माॅडल काॅम्पीटीशन में रश्मि पाठक, अभिशेक विश्वकर्मा, दामिनी सेन, लोगेा काम्पीटीशन अभिशेक सिंह, अर्पित केशरवानी, अभिवन जैसवाल स्लोगन काॅम्पीटीशन के विजेता रुचि, रोशनी, मैशामी सोनी, रंगोली प्रतियोगिता में नीरज कुमार इंद्र कुमार फार्मा कैनवास के विजेता साक्षी शर्मा रहे। फार्मा एवेयरनेश रैली का आयोजन बेहद भव्य किया गया। जिसमें बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के छात्र छात्राऐं उत्साह से शामिल हुए फार्मा मार्केटिंग एण्ड फार्मा कैनवास काम्पीटीशन में विद्यार्थियों ने कल्पना और हकीकत के रंग समझाए। हेल्थ एवेयरनेश कैम्प के दौरान डाॅ जे.पी.मोंगिया और डा. पूर्वा मोंगिया ने डेन्टल चेकअप और डायटीशियन गाइडेन्स दिए जिससे सैकडों लोग लाभान्वित हुए। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी,डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार,प्रमाण पत्र प्रदान किए जिन्हे पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे।
इनकी रही समूचे कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका
कार्यक्रमों में जजेस की भूमिका डाॅ. रेनी निगम, डाॅ. अश्विनी बाऊ, डाॅ. दीपक मिश्रा, सरला तिवारी, अनिल मिश्रा, डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.ब्रजेश पटेल, डाॅ.सुधा अग्रवाल,कीर्ति समदरिया,सुमन पटेल,सुषमा सिंह,अमरप्रीत सलूजा ने निबाही और पंच परमेश्वर की तरह सटीक निर्णय दिए कार्यक्रम में फैकल्टी डाॅ. मधु गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, अंकुर अग्रवाल, पारस कोशे, सत्येन्द्र गर्ग, नेहा गोयल ,नेहा तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, अंकुर पचैरी, सुमित पाण्डेय,शिखा सिंह,रिंकी चावला ओर रैना गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
एकेएस वि.वि. को चुना गया बेस्ट प्रायवेट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया 2022
41 यूनिवर्सिटीज से मेमोरेन्डम आफ अंडरस्टैण्डिग पर हस्ताक्षर से खुलेंगें नए आयाम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना को सेकंड समिट आन एज्यूकेशन एलाइंसेस 2022 आर्गनाइज्ड वाय सेन्टर एज्यूकेशन फाॅर ग्रोथ एण्ड रिसर्च न्यू दिल्ली के मंच से बेस्ट प्रायवेट यूनिवर्सिटी इन सेन्ट्रल इंडिया एवार्ड 2022 से जब सम्मानित किया गया तो तालियों की गडगडाहट से सभागार गूॅज उठा। अगली कडी में एकेएस वि.वि. का 41 यूनिवर्सिटीज से जिनमें डीवाय पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे, आईएसबीआर बिजनेश स्कूल, बेंगलूरु, राॅय यूनिवर्सिटी राॅची, काॅलपोल प्रायवेट लिमिटेड, नोयडा इंटरनेशनल स्कूल आफ डिजाइन, न्यूदिल्ली, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल, न्यू दिल्ली के साथ अन्य कई यूनिवर्सिटीज और संस्थान शामिल हैं इनके साथ मेमोरेण्डम आफ अंडरस्टैडिंग, पर हस्ताक्षर हुआ जिसमें मूल बिंदुओं में स्टूडेन्ट एक्सचेंज फाॅर रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट,शार्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम, एकेडमिक एक्सचेंच फाॅर स्टडी ज्वाइंट रिचर्स एक्टिविटीज, आर्गनायजिंग एण्ड पार्टिसिपेशन इन सेमिनाॅर्स, सिम्पोजियम के साथ शेयरिंग आफ एकेडमिक रिसोर्सेेस एण्ड इनफार्मेशन, टेक्निकल एसिस्टेंन्स इत्यादि का करार किया गया। कार्यक्रम के दोरान दस हजार से ज्यादा एलाइन्ड एकेडमिशियन्स, कार्पोरेट, रिसर्चर्स, रेग्यूलेटर्स आफ एआईसीटीई और यूजीसी, अस्सी से ज्यादा वाइस चासलर्स, कई उद्योगपतियों के साथ भारतवर्ष के सभी क्षेत्रों से अन्य शिक्षाविद भी शिरकत करने पहुॅचे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि वि..वि. के प्राचांसलर अनंत कुमार सोनी राउंड टेबल डिस्कशन में शामिल हुए और उन्होंने प्रायवेट यूनिवर्सिटीज के समक्ष उपस्थित समस्याओं और ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें आगे बढाने के लिए बहुमूल्य सुझावों के साथ द्विपक्षीय एकेडमिक संबंधों और वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नवीन रिसर्च व इनोवेशन पर चर्चा की इस दोरान उनके सुझावों को सभी प्रबुद्वजनों, शिक्षाविदों, कुलपतियों, इंडस्ट्रियलिस्ट्स आदि ने सराहा। फिल्म शोले के निदेशक रमेश सिप्पी और महाभारत सीरियल में गंगा का रोल प्ले करके वाहवाही पाने वाली किरण जुनेजा कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर रहीं। इसके पूर्व भी वि.वि. को अनेंक एवार्ड विभिन्न मंचों से प्रदान किए जा चुके हैं। ब्रिजिंग द गैप विटवीन एकेडमिया एण्ड कार्पोरेट सेक्टर के तहत हुए एमओयू के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, हेड फैकल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, और मार्केटिंग प्रमुख अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. के एमबीए टूरिज्म के छात्रों ने जाना वैश्विक अवसर आगे बढने के लिए कई तकनींकें और ढर्रे- कौशिक मुखर्जी,विभागाध्यक्ष एमबीए
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट संकाय छात्रों ने होटल भरहुत की एज्यूकेशनल विजिट विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट डाॅ. कौशिक मुखर्जी और विजिट कोआर्डिनेटर कृष्णा मिश्रा फैकल्टी मैनेजमेंट के मार्गदर्शन मे ंपूर्ण की। वि.वि. के 12 स्टूडेन्ट्स ने टूरिज्म व हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की जानकारी सतना के भरहुत होटल में प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र यानी हाॅस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट की जरुरी जानकारी हासिल की। विभागाध्यक्ष ने विजिट के पूर्व स्टूडेन्ट्स को समझाया कि सीखने के रास्ते हमेशा प्रत्यक्ष ही नहीं होते हैं आगे बढने के लिए कई तकनींकें अपनानी होती हैं सफल वे होते हैं जो ढर्रे से अलग रास्ता अपनाते हैं। सामान्य एमबीए की जगह स्पेश्लाइज्ड एमबीए की ज्यादा माॅग है इसी क्रम में श्री कृष्णा ने स्टूडेन्टस को बताया कि पेशेवर जीवन में उन्नति काम के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करती हे कि आप काम को किस तरह प्रदर्शित करते हैं भविष्य तभी बेहतर हो सकता हे जब आप प्रतिभा और सफलता का तालमेल बिठा पाऐं । सेभावनाओ ंका सृजन और उपयुक्त कुशलताऐं प्रगति को आपके करीब लाते हैं। टूरिज्म के लिए किन-किन पहलुओं पर कार्य करना होता है। इसी के साथ मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं जैसे फ्रन्ट आॅफिस डिपार्टमेंट, हाउसकीपिंग, फूड एंड बेवरेज और सुरक्षा के विभिन्न उपादानों पर यहाँ के लगनशील और अनुभवी कर्मचारियों से जानकारी भी स्टूडेन्ट्स ने प्राप्त की। इस दौरान छात्रों ने प्रैक्टिकल नाॅलेज प्राप्त किया। विजिट क ेबाद स्टूडेन्टस ने कहा कि हमें जाॅब ओरिएन्टेड तकनींके सीखने के लिए गए और हमें अच्छी जानकारी हासिल हुई। उल्लेखनीय है कि वि.वि. क ेसभी संकायों में इस तरह की विजिट स्टूडेन्ट्स के डेव्हलपमेंट के लिए प्रदान की जाती है।
एकेएस वि.वि. की बायोटेक फैकल्टी का पेपर प्रजेन्टेशन
कीर्ति समदरिया का इंटरनेशनल जर्नल में पेपर प्रसंशित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की बायोटेक विभाग में पदस्थ फैकल्टी कीर्ति समदरिया का पेपर इंटरनेशनल जर्नल आफ साइंस एण्ड रिसर्च के आईएसएसएन 2319.7064 में प्रकाशित हुआ और काॅफी सराहा गया है उनका विषय फायटोकेमिकल कैरेक्टरायजेशन आफ लीफ,स्टेम एण्ड रुट एक्सट्रैक्ट आफ एण्ड्रोग्राफिस पनिकुलैटा रहा जिसको 11वें इश्यू के 9 सितंबर के अंक में जगह दी गई है उन्होंने पेपर के माध्यम से बताया है कि मेडिसनल प्लांट का हमारे जीवन में अहम रोल है एण्ड्रोग्राफिस पनिकुलैटा टेडिशनली काॅमन कोल्ड, डायरिया,फीवर के साथ पीलिया के उपचार मे भी उपयोगी है, लिवर और कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ में यह एंटीआक्सीडेन्ट के रुप में प्रयोग होता है। इस पौधे के हर हिस्से का औषधीय महत्व है इसे कान्ट्रेसेप्टिव की तरह प्रयोग किया जाता है। उनके पेपर प्रजेन्टेशन पर परिजनों और बायोटेक विभाग ने हर्ष व्यक्त किया है।