Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_anant-sir.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department Of biotechnology के एम.टेक. बायोटेक के छात्र शिवपाॅल वर्मा का चयन चीन की प्रतिष्ठित international educational Agriculture And  Forestry  University ,यंगलिंग,में बतौर शोधकर्ता हुआ है। पर्यावरण अभियांत्रिकी के अंतर्गत शिवपाॅल शेाध कार्य University के प्रोफेसर डाॅ.जुंग जो इनके गाइड हैं और एकेएस वि.वि. के पूर्व प्रो. डाॅ..मुकेश कुमार अवस्थी जो वर्तमान में विदेश में कार्य कर रहे है उनके को गाइड होगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक और वि.वि.के वरिष्ठजनों ने शिवपाॅल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। चीन सरकार विद्यार्थी को 65000 हजार रुपये प्रतिमाह का स्ट्रायपेंड भी प्रदान करेगी। विद्यार्थी ने अपनी सफलता का श्रेय #AKS वि.वि.के योग्य गुरुजनों के साथ अपने परिजनों दादा ईश्वरदीन, पिता हनुमानदीन,माॅ ममता वर्मा के साथ अपने School के गुरुजनों के आशीर्वचनों को देते हुए कहते हैं कि वि.वि.में अध्ययन के दौरान हमेशा मन में विचार रहा और इसे विवि. के गुरुजनों ने पोषित किया और विश्वास प्रदान किया जिससे मै यहाॅ तक पहुॅच पाया।

 

Hits: 1355
0

b2ap3_thumbnail_anant-sir_20190905-084252_1.JPG

Shivpal Verma, the student from Biotechnology, will now be a “Research Scholar” of a prestigious institution named International Educational Agricultural and Forestry University, situated in Youngling province of China. Shivpal, under the guidance of Dr. Jung, will carry out the research work while Dr. Mukesh Kumar Awasthi, the Co-Guide, will assist him in learning the various intricacies of research. Notably, Mukesh Kumar Awasthi has rendered his services to AKS University in past. Shivpal will be paid Rs 65,000 as stipend during the course of his research work. Student has given the credit of the  success to his grandfather Ishwardeen, father Hanuman Deen, Mother Mamta Verma, and last but not least, to the guidance and  blessings of the teachers,  who  helped him in realization of his dream. Vice Chancellor PK Banik and Pro-Vice Chancellor Er. Anant Soni, have congratulated the student for his achievement. 

Hits: 2182
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cr-2.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cr5.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cr33.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cycle-yatra.jpg

With a view to spread the philosophy of “Mahatma Gandhi” among the masses, 17 Cyclists, who started their journey from Banaras Hindu University, met the students of NSS Unit of AKS University, and participated in a symposium, organized here on Wednesday. Participating in discussion, the enlightened guests gave their broader views on various aspects of Gandhian philosophy such as patriotism, social work and self sufficiency, and described their relevance in human life.Other dignitaries, who participated in programme included, Ajay Soni, Director, AKSU; Dr. Bala Lakhandar, Dr. Manoj Tiwari, Prabhu Dayal Sharma, Mahendra Kumar Tiwari, Dr. Deepak Mishra, Pankaj Urmaliya, and students from NSS Unit of AKS University.

Hits: 2583
0

b2ap3_thumbnail_cycle-yatra.JPGb2ap3_thumbnail_cr-2.JPGb2ap3_thumbnail_cr5.JPGb2ap3_thumbnail_cr33.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों से महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट ने मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से महाराष्ट्र के वर्धा, सेवाग्राम तक की यात्रा पर है। यात्रा 23 अगस्त को प्रारंभ हुई और 8 सितम्बर को यह अंतिम पडाव की तरफ जाएगी इस मौके पर गाॅधी जी के जीवन, दर्शन अैोर सिद्वान्तों पर चर्चा करते हुए सभागार में अतिथियों ने गाॅधी दर्शन पर अपने प्रबुद्व विचार रखे,स्वच्छता,स्वावलंबन,समाजसेवा,देशसेवा इत्यादि दर्शन के प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम में डाॅ.बाला लखंदर, डाॅ.मनोज तिवारी, एकेएस वि. वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्रभुदयाल शर्मा, महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, पंकज उर्मलिया के साथ वि.वि. की एनएसएस यूनिट के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।

Hits: 1314
0

b2ap3_thumbnail_mahapatra_20190828-041558_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी में एक दिवसीय विजिट पर NCCBM(नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ,हरियाणा)के डायरेक्टर डाॅ. बी.एन.महापात्रा विशेष आग्रह पर अपने व्यस्त कार्यक्रम से कीमती वक्त निकालकर पधारे। वि.वि. की विजिट के दौरान उन्हांने कहा कि एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग निरंतर नए आयाम निर्मित कर रहा है और सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी का उन्नत लैब विद्यार्थियों के कार्य करने के लिए ट्रेन्ड कर रहा है यहाॅ का पूरा कैम्पस एकेडमिक के लिहाज से उन्नत है। उन्हे बताया गया कि वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विद्यार्थी एशिया की सबसे बडी कंपनी लोशे सीमेंन्ट कंपनी में कार्यरत हैं तो उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल, बल्लभगढ, हरियाणा और एकेएस वि.वि. रिसर्च और डिवेलपमेंट,सीमेंन्ट एण्ड कंक्रीट, फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेन्टस के लिए रिसर्च से संबंधित फ्री-टेस्टिंग और वि.वि. के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग के लिए कोलैबोरेशन की दिशा में जल्द ही कार्य करेंगें। विजिट के दौरान एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी,इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज खास तौर पर उपस्थित रहे। 

Hits: 1324
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19H26NAVSWADESH.jpg

Hits: 1344
0

b2ap3_thumbnail_ag-ind1.JPGb2ap3_thumbnail_ag-ind2.JPGb2ap3_thumbnail_ind3_20190827-040825_1.JPG

अतिथियों ने Central Hall सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विस्तार से वि.वि. में उनके आगमन की शुभकामनाऐं दी गई।एकेएस वि.वि. में आयोजित induction के दौरान वि.वि. के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया उन्होने वि.वि. की स्थापना और विविध विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी । डाॅ.डूमर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि AG संकाय मे समस्त कार्य संबंधित नियत विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं डाॅ.के.आर.मौर्या ने वि. वि. के अनुशासन और एकेडमिक के बारे में विस्तार से सभी को बताया उन्होने बताया कि वि.वि. हर क्षेत्र मे प्रगतिशील है उसीलिए इसे University With Difference कहा जाता है। डाॅ.आर.एस.पाठक ने Agriculture विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में 75 से ज्यादा Agriculture वि.वि. हैं और एकेएस वि.वि. निरंतर विद्याथ्रियों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं D Block में लगेंगी यह जानकारी भी उन्होने दी। कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, ID Card, Student Code कैसे ओर कहाॅ मिलेंगें इस पर भी जानकारी मिली। अध्ययन मैटेरियल,Time Table, एकेएस विवि. की एग्रीकल्चर, फूड टेक, एग्रोनामी और हार्टीकल्चर की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, Campus Placement , एज्यूकेशन Loan, Dress Code इत्यादि की जानकारी विभिन्न Faculties ने प्रदान की। डाॅ.तोमर ने विशेष व्याख्यान में Students को जरुरी जानकारियाॅ दीं। एकेएस वि.वि. सतना के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये Induction कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से Faculties ने परिचित कराया। वि.वि. के Faculties की टीम डाॅ.नीरज वर्मा, ने एकेएस वि.वि. की Profile, Government की Students के लिये योजनाएं,पाठयक्रम की जानकारी दी तो कॅरियर संबंधी जानकारी इंजी.अजीत सराठे ने पीपीटी के माध्यम से शेयर कीं। एकेएस वि.वि. का Exam पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों जैसे स्पंदन व CBCS(च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को उनके Subject में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को खुद को साबित करने के लिए कठिन मेहनत की बात समझाई। Multi national कम्पनीज में एग्रीकल्चर, फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के कार्य कर रहे विद्यार्थियों के बारे मे विस्तार से बताया गया।पाठ्यक्रम में अतिथि व्याख्यान,केस स्टडी, इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट Exposure पर वि.वि. के सभागार में बताया गया।इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं placement के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष प्रो.जी.सी मिश्रा ने रखते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में अहम है इसे फाॅलों करें व आगे बढें स्टूडेन्टस वेलफेयर पर उन्होंने विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को सफल होने का आशीर्वाद दिया। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ भी उन्होने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है प्रोचांसलर अनंत सोनी ने छात्रों को कहा कि पाॅच वर्ष की मेहनत सफलता के रुप में लहलहाएगी और आप जीवन में हमेशा खुश रहेगें। Induction में स्काॅलरशिप,Training और विजिट की जानकारी दी गई। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा,डाॅ. आर.एस.पाठक, मि.एस.एस.तोमर,डाॅ. त्रिभूवन सिंह, विवेक श्रीवास्तव,सात्विक सहाय, रवीश द्विवेदी, आर.सी.त्रिपाठी, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, विकाश सिंह,आर.के.मिश्रा,वीरेन्द्र पाण्डेय,विजय सिंह,राकेश द्विवेदी,शीलेन्द्र उपाध्याय, की  उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

Hits: 1416
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_c1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_cc1_20190831-092124_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_civ1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_civil1.jpg

A “Modal Exhibition Competition” was held in department of Civil Engineering, which became a potential platform for the students to showcase the power of their knowledge and skills.  Students looked fully innovative while exhibiting the modals, and jury members were equally surprised to see their performance. Parallel to Modal Exhibition, a Quiz competition was also organized where students were found responding to the queries in an excellent way. In Exhibition, students were being backed and motivated by the faculty members named Vishutosh Vajpayee, Shubhanshu Tripathi, Akshay and Radhe Shyam Soni, who kept on encouraging them throughout the programme.The first prize was given to the team of Vaibhav Patel, while the team of Gaurav Verma had to be contented with the second prize. In one of the another events named  “Pop side Bridge competition” , team of Gaurav Verma won the title while the team of Shashank was declared “Runner up” by the jury members.Dr. GK Pradhan, (Dean Engineering), faculty members and a large number of students were present on the occasion, who kept encouraging the participants with big round of applause.

Hits: 1996
0

b2ap3_thumbnail_civ1.JPGb2ap3_thumbnail_civil1.JPGb2ap3_thumbnail_c1.JPGb2ap3_thumbnail_cc1.jpg.

एकेएस वि.वि. सतना के department Of Civil engineering के बी.टेक. ओर Diploma Civil  engineering में आयोजित Exhibition  विद्यार्थियों की मेघा का प्रतीक रहा जहाॅ उन्होंने भविष्य की जरुरतों के लिहाज से इनोवेटिव कार्य प्रदर्शित किए वहीं जजेश को भी उन्होने प्रभावित किया। Model  Exhibition में पाॅपसाइड ब्रिज और क्विज में विद्यार्थियों ने खूब जानकारी व्यक्त की। इस मौके पर Civil engineering विभाग के फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी, शुभांशु त्रिपाठी, अक्षय, राधेश्याम सोनी, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। माॅडल Exhibition का प्रथम पुरस्कार वैभव पटेल ग्रुप को मिला जबकि रनर अव गौरव वर्मा समूह रहा। पाॅप साइड ब्रिज काॅम्पीटीशन में गौरव वर्मा का गु्रप प्रथम और वैभव पटेल को रनर अप चुना गया। क्विज का प्रथम पुरस्कार गौरव वर्मा और रनर अप शिवांक बागरी रहे। इस मौके पर डीन इंजी.डाॅ.जी.के प्रधान और अन्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 1317
0

b2ap3_thumbnail_20190819_132608.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Civil engineering के बी.टेक. ओर Department  Civil engineering में आयोजित Exhibition विद्यार्थियों की मेघा का प्रतीक रहा जहाॅ उन्होंने भविष्य की जरुरतों के लिहाज से इनोवेटिव कार्य प्रदर्शित किए वहीं जजेश को भी उन्होने प्रभावित किया। Model  Exhibition में पाॅपसाइड ब्रिज और क्विज में विद्यार्थियों ने खूब जानकारी व्यक्त की। इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी, शुभांशु त्रिपाठी, अक्षय, राधेश्याम सोनी, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। माॅडल एक्जीबिशन का प्रथम पुरस्कार वैभव पटेल ग्रुप को मिला जबकि रनर अव गौरव वर्मा समूह रहा। पाॅप साइड ब्रिज काॅम्पीटीशन में गौरव वर्मा का गु्रप प्रथम और वैभव पटेल को रनर अप चुना गया। क्विज का प्रथम पुरस्कार गौरव वर्मा और रनर अप शिवांक बागरी रहे। इस मौके पर डीन इंजी.डाॅ.जी.के प्रधान और अन्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 1363
0